प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से पांच अप्रैल यानी रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की बत्ती बंद कर, घर के बाहर या बालकनी में दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा है. पीएम मोदी ने इस तरीके से लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने को कहा है. पीएम मोदी की इस अपील के बाद बिजली विभाग अलर्ट हो गया है.
माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद यूपी में बिजली की खपत में 3000 मेगावाट की कमी आएगी. इससे हाईवोल्टेज की समस्या हो सकती है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसको देखते हुए यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन को पत्र लिखकर ग्रिड की सुरक्षा और सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए कुछ बिंदुओं पर सुझाव दिए हैं. सेंटर का अनुमान है कि पीएम के आह्वान के कारण बिजली बंद होने से बिजली की खपत में 3000 मेगावाट की कमी आएगी. इसके कारण हाईवोल्टेज की समस्या हो सकती है.
वहीं कर्नाटक के विद्युत विभाग ने कहा है कि उनके पास लोड शेडिंग को लेकर कोई प्रोग्राम नहीं है. सिर्फ हाइड्रो पावर यूनिट को स्विच ऑफ करने को कहा गया है.