दिल्ली हिंसा: सरेंडर के लिए पहुंचे ताहिर हुसैन को कोर्ट की पार्किंग से ही पुलिस ने दबोचा

दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. इस पर जज ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई का जुरीडिक्शन नहीं बनता है और अर्जी खारिज कर दी गई. इसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


इससे पहले सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि कोर्ट या तो कोई ऑर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे. जज ने कहा कि यह हमारे जुरीडिक्शन में नहीं आता है. इसके बाद ताहिर जैसे ही कोर्ट की पार्किंग में गया, उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. ताहिर हुसैन से क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है.


ताहिर हुसैन के भाई की भी हो रही तलाश


 


पुलिस ताहिर हुसैन के सौतेले भाई शाह आलम को भी तलाश रही है. शाह आलम पर चांद बाग में भड़की हिंसा में शामिल होने के आरोप हैं. हालांकि शाह आलम के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शाह आलम का नाम भी सामने आ रहा है.


क्राइम ब्रांच के सूत्रों का दावा है कि शाह आलम भी 24 फरवरी को चांद बाग की उसी इमारत में था. जिन गवाहों के बयान क्राइम ब्रांच ने लिए हैं, उन्होंने शाह आलम के नाम का जिक्रकिया है. पुलिस शाह आलम से पूछताछ करना चाहती है.



 


दिल्ली हिंसा: ताहिर ने कहा- मेरे खिलाफ हुआ दुष्प्रचार, मैं नारको टेस्ट के लिए तैयार


सरेंडर से पहले आजतक से की खास बातचीत


आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग से कार में बैठाकर क्राइम ब्रांच की टीम रवाना हो गई है. उसके क्राइम ब्रांच के ऑफिस में ले जाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. सरेंडर अर्जी दाखिल करने के बाद ताहिर हुसैन ने आजतक से खास बातचीत की थी.


गिरफ्तारी से पहले ताहिर हुसैन ने कहा- पुराने दोस्त कपिल मिश्रा ने रची मेरे खिलाफ साजिश


इंटरव्यू देखकर कोर्ट पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम


ताहिर हुसैन को आजतक पर देखकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम हरकत में आ गई थी. इसके बाद आनन-फानन में टीम के सदस्य राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. इस बीच ताहिर हुसैन कोर्ट में पहुंच गया, जहां उसकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी. जज ने उसकी अर्जी पर कहा कि यह हमारा अधिकार नहीं है. फिर अर्जी खारिज कर दी गई.


जिस ताहिर हुसैन को नहीं ढूंढ़ पाई दिल्ली पुलिस, उसने आजतक पर आकर कहा- सरेंडर कर रहा हूं


ताहिर के उपर दर्ज हैं तीन केस


इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग में ताहिर हुसैन पहुंचा. तभी वहां पहले से मौजूद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. अब उससे पूछताछ की जाएगी. ताहिर का नाम दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में दर्ज है. उसकी तलाश कई दिनों से टीम कर रही थी, लेकिन वह फरार था.